EducationRajasthanTechnology

वैज्ञानिक आनंद को विज्ञान लेखन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान


राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान दिवस पर किया जाएगा सम्माानित
पिलानी।
विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्री्य लोकप्रिय विज्ञान लेखन प्रतियोगिता में सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थाान (सीएसआईआर-सीरी) के वैज्ञानिक आनंद अभिषेक ने दूसरा स्थान हासिल किया है। विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग की ‘अवसर-ऑगमेन्टिंसग राइटिंग स्किल्स फॉर आर्टिकुलेटिंग रिसर्च’ योजना के अंतर्गत आनंद अभिषेक द्वारा लिखित ‘एमपावरिंग रूरल इंडिया विद डीसेन्ट्र लाइज्ड एनर्जी सिस्टम्सं’ लेख को डीएसटी विशेषज्ञों के उच्च स्तरीय पैनल द्वारा द्वितीय स्थान के लिए चुना गया है। संस्थान के शोध क्षेत्र साइबर भौतिक प्रणालियां के पावर इलेक्ट्रॉनिक्स समूह में वैज्ञानिक के रूप में सेवारत आनंद अभिषेक को यह पुरस्कार राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी, 2020 को विज्ञान भवन, नई दिल्लीे में आयोजित समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा। आनंद अभिषेक को डीएसटी-अवसर योजना में पीएचडी वर्ग के अंतर्गत रु. 50000 रूपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। संस्थान के निदेशक, एरिया कोऑर्डिनेटर, समूह प्रमुख एवं अन्य सहकर्मियों ने आनंद अभिषेक को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामना दी है। गौरतलब है कि इस योजना में विज्ञान के सभी क्षेत्रों के पीएचडी और पोस्ट डॉक्टरल छात्रों ने भाग लिया और विविध विषयों पर अपनी रचनाएं मूल्यांोकन हेतु भेजीं। वर्तमान में आनंद अभिषेक संस्थालन में ‘रीन्युएबल एनर्जी बेस्ड डीसी माइक्रोग्रिड सिस्टम्स फॉर रूरल इलेक्ट्रीेफिकेशन’ विषय पर शोधरत हैं तथा एसीएसआईआर से पीएचडी भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *