AdministrationBikanerExclusive

माइक्रो कन्टेन्टमेंट जॉन की रखें नियमित निगरानी

0
(0)

कोविड मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित
बीकानेर, 11 अप्रैल। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने माइक्रो कंटेंटमेंट जोन की नियमित निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इन क्षेत्रों का नियमित विजिट करें तथा यहाँ सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखना सुनिश्चित करें। इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटेंटमेंट जॉन में बैरिकेडिंग करना सुनिश्चित किया जाए तथा पुलिस द्वारा भी इसकी निगरानी की जाए।
मेहता रविवार को कोविड-19 मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एडवाइजरी की अनुपालना करवाना वर्तमान में प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर इसकी अवहेलना ना हो, इसके मद्देनजर प्रत्येक अधिकारी पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा की जॉइंट एनफोर्समेंट टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित औचक दौरे करें तथा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ व्यक्तियों के खिलाफ चालान और प्रतिष्ठानों के सीजिंग की कार्यवाही में गति लाई जाए।
जिला कलेक्टर ने एमसीएच विंग में दवाइयों तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति सहित कोविड मैनेजमेंट से जुड़े सभी बिंदुओं की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का हो व्यापक प्रचार
जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लगाए जा रहे विशेष पंजीकरण शिविरों के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए तथा कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी परिवार पंजीकरण से वंचित न रहे। उन्होंने ग्राम स्तर तक सतत रूप से आई आईईसी गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दीजिए।
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, आरसीएच ऑफ डॉ आर सी गुप्ता मौजूद रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply