बीकानेर में कोरोना की सुनामी, फिर आए पाॅजीटिव
बीकानेर। जिले में शनिवार को फिर कोरोना की सुनामी देखने को मिली है। शाम को जारी हुई चौथी लिस्ट में बीकानेर में 82 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 2 चूरू के हैं और शेष 80 बीकानेर के हैं। बता दें कि इससे पहले सुबह जारी हुई लिस्ट में 16 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए थें। इस प्रकार बीकानेर में आज 96 पाॅजीटिव मरीज आए हैं। वहीं इस माह की 10 तारीख तक 565 पाॅजीटिव आ चुके हैं। द इंडियन डेली की बीकानेरवासियों से अपील है कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करें । लिस्ट थोड़ी ही देर में उपलब्ध होगी।
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ntt_add.jpg)
![](https://theindiandaily.in/wp-content/uploads/2025/01/ssc_ad.jpg)