राजस्थान में आज भी कोरोना का कोहराम जारी, 12 पाॅजीटिव की मौत
बीकानेर। राजस्थान में आज भी कोरोना का कोहराम जारी रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को 12 कोरोना पाॅजीटिव की मौत हो गई है। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 3970 कोरोना पाॅजीटिव आए। इसमें राजधानी जयपुर में 767, जोधपुर में 498, कोटा में 439, उदयपुर में 360, डूंगरपुर में 340, भीलवाड़ा में 245, अलवर 135, चितौड़गढ़ 117, अजमेर में 116 व राजसमन्द में 116 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं । इसी के प्रदेश में एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 24085 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करें। देखें लिस्ट 👇


