9 अप्रेल: बीकानेर में फिर आए पाॅजीटिव, देखें दोनों लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में आज 9 अप्रेल की डेट में दो लिस्ट जारी हुई है जिसमें एक दर्जन मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। इनमें डूंगरगढ़ तहसील में सर्वाधिक पाॅजीटिव आए हैं। डूंगरगढ़ में 46 वाली लिस्ट में 6 पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं एक अन्य 1188 सैम्पल की लिस्ट में 6 पाॅजीटिव मरीज आए हैं। इनमें नापासर, बरसिंगसर, के के काॅलोनी व नोखा (3) में कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। इन 12 पाॅजीटिव सहित बीकानेर में इस माह में 9 दिन में 387 पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं। द इंडियन डेली बीकानेरवासियों से अपील करता है कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करें।
51 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER NAPASAR,BIKANER 28 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER LSN BARSINGHSAR 33 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER MALU CHOWK NOKHA 38 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER DAWA NOKHA 24 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER TRIPUTI NAGAR NOKHA 28 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER C 77 KK COLONY