बीकानेर में कोरोना ने किया बड़ा धमाका, फिर आए पाॅजीटिव
बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना ने बड़ा धमाका किया है। अभी जारी हुई दूसरी लिस्ट में 54 पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 3 चूरू व एक जोधपुर का है। शेष 50 बीकानेर के हैं। सुबह वाली लिस्ट में 14 पाॅजिटिव रिपोर्ट हुए थे। इस प्रकार आज कुल 64 पाॅजीटिव आ चुके हैं। इस माह में 8 दिन में 371 पाॅजीटिव आ चुके हैं। लिस्ट थोड़ी देर में उपलब्ध होगी।
