मध्य रात्रि बाद बीकानेर में फिर आए कोरोना पाॅजीटिव मरीज
बीकानेर। बीकानेर में बुधवार को मध्य रात्रि बाद फिर कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। तीसरी लिस्ट के अनुसार कुल 5 पाॅजीटिव आए हैं उन में से एक जयपुर व एक हनुमानगढ़ का निवासी है। शेष 3 बीकानेर के हैं। इस प्रकार बीकानेर में आज इन 3 सहित कुल 68 मरीज आ चुके हैं और इस माह में 308 पाॅजीटिव आ चुके हैं। द इंडियन डेली एक बार अपने बीकानेरवासियों से अपील करता है कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करें। देखें लिस्ट 👇
4 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER KHATIPURA JAIPUR 32 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER JOSHIWADA 78 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER VIVEK NAGAR BIKANER 68 M CONFIRMED POSITIVE HANUMNAGARH 15 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER BIKANER