COVID19-STATSExclusiveRajasthan

राजस्थान में कोरोना का हाहाकार, एक दिन में 12 मौतें , कई जिलों में 24 घंटों में आ रहे हैं 400 से 500 मरीज

0
(0)
Corona outcry in Rajasthan, 12 deaths a day, 400 to 500 patients coming in 24 hours in many districts

बीकानेर। राजस्थान में कोरोना से हाहाकार मच गया है। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है । आज भी 12 मरीजों की सांसें थम गई। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बुधवार को 2881 मरीज आए हैं। इनमें कई कई जिलों में तो 400 से 500 मरीज महज 24 घंटे में ही आने लगे हैं। इसमें सबसे ऊपर राजधानी जयपुर हैं जहां आज 551 मरीज आए हैं। फिर उदयपुर 410, जोधपुर में 326, कोटा में 210, राजसमन्द में 108, भीलवाड़ा में 185, डूंगरपुर में 139 व अजमेर में 110 पाॅजीटिव आए हैं। वहीं राजस्थान में एक्टिव पाॅजीटिव केस 18146 तक पहुंच गए हैं। देखें लिस्ट 👇

Screenshot 20210407 215434 Drive

14,393 ने अपनाया कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच
जमीनी हकीकत जानने जिला कलेक्टर पहुँचे गंगाशहर व मुरलीधर व्यास नगर के बूथ

बीकानेर, 7 अप्रैल। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में बुधवार को 134 बूथ पर 14,393 व्यक्तियों ने, कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध, कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच अपनाया। सभी प्रमुख अस्पतालों के साथ-साथ जन सहयोग से विभिन्न आउटरीच शिविरों में भी जमकर टीकाकरण हुआ। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर व यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर में चल रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 45 प्लस आयुवर्ग के लिए क्षेत्र की जनसंख्या के 25 प्रतिशत को लक्ष्य मानते हुए टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकाधिक जन सहयोग से आउटरीच शिविर लगाकर जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ति के लिए पाबंद किया। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा व डॉ नवल किशोर गुप्ता मौजूद रहे। जयपुर निदेशालय से आए निरीक्षण दल में शामिल अतिरिक्त निदेशक डॉ राजा चावला, यूनिसेफ के शशांक सविता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने यूपीएचसी नंबर 7 व आशीर्वाद भवन में चल रहे टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ कश्यप ने बताया कि बुधवार को 12,230 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 2,163 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 वर्ष आयु के 7,690 को पहली व 579 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 4,538 बुजुर्गों को पहली व 1,469 को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,474 व कोवेक्सीन की 1 वाइल उपयोग में ली गई। आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को एमसीएचएन दिवस मनाया जाएगा और बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बावजूद कोविड टीकाकरण अभियान भी पूरे सामर्थ्य के साथ चलेगा। 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 124 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे जेल डिस्पेंसरी, मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि *स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, वेटेरनरी कॉलेज, जैन कॉलेज के पास लक्ष्मीपति पैलेस, कृषि उपज मंडी, जेल रोड़ स्थित ब्राह्मण स्वर्णकार भवन, सर्वोदय बस्ती स्थित करणी औद्योगिक भवन व आरसीपी कॉलोनी के गुरूद्वारे में आउटरीच शिविर* लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply