खारा उद्योग संघ का टीकाकरण शिविर कल : परविंदर सिंह राठौड़
बीकानेर। खारा उद्योग संघ के अध्यक्ष परविंदर सिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से उद्यमियों, व्यापारियों व श्रमिकों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से 7 अप्रेल 2021 को खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ परिसर खारा में टीकाकरण शिविर का आयोजन करने जा रहा है । सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी धीरे धीरे बीकानेर में फिर से अपने पांव पसार रही है और कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन लगवानी बहुत आवश्यक है ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके ।

