BikanerBusinessExclusive

सीवरेज के गंदे पानी से मिले औद्योगिक इकाइयों को निजात : मोहता

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नापासर उद्योग संघ अध्यक्ष किशनलाल मोहता, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया, अशोक मूंधड़ा, रामदेव सारस्वत ने जिला कलेक्टर नमित मेहता एवं जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश से मुलाकात कर नापासर औद्योगिक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त व जाम हुई शिविर लाइन को ठीक करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को बताया कि नापासर ग्राम की सीवरेज का गंदा पानी नापासर औद्योगिक क्षेत्र में से होकर गुजरता है । वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र के सीवरेज लाइन के चेंबर पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इसके कारण सारा गन्दा पानी नापासर औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों के आगे जमा होने लग गया है । जिसके कारण इकाइयों में आवागमन करना मुश्किल हो गया है व एकत्रित गंदे पानी के आसपास की इकाइयां ज्यादातर फूड से संबंधित है । इकाइयों के आगे गंदा पानी इकट्ठा हो जाने से इकाइयों के उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ने लगा है और क्षेत्र में फैली गंदगी के कारण वर्तमान में फैली कोरोना महामारी व अन्य रोगों के पनपने की भारी संभावनाएं बन सकती है और इस गंदगी के आलम के कारण सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की प्रेरणा को भी आघात लग रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *