वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर बाबा का अतिक्रमण, स्वच्छता मिशन को दिखा रहा है आंख
बीकानेर। ऑवर फोर नेशन टीम से जुड़े सदस्यों को उस वक्त हैरानी हुई जब वे वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत पहुंचे। सफाई अभियान के दौरान वहां एक प्लेटफार्म पर एक बाबा का कब्जा व बेशुमार जमा कचरा देख सभी सदस्यों ने बाबा से वहां से कचरा उठाने में सहयोग करने को कहा लेकिन बाबा कचरा उठाने ही नहीं देता। एक बार तो ट्रैक्टर में कचरा डाल दिया गया मगर बाबा ने उसे वापस वहीं फेंका। टीम के सीए सुधीश शर्मा ने बताया कि कलेक्टर निवास के ठीक सामने वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ है और उसमें एक प्लेटफार्म पर बाबा जमे हुए हैं यह अटपटा लगता है क्योंकि व्यवस्था के लिए भ्रमण पथ पर कुछ संस्थाएं स्वेच्छा से सेवाएं भी देती हैं और प्रशासन की ओर से सुरक्षा प्रहरी भी सेवाएं देते हैं बावजूद इसके किसी बाबा का भ्रमण पथ पर जमे रहना अटपटा लगता है। यह सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं है कि वे कचरा जमा करते जाएं यदि कचरे में किसी तरह जहरीले जीव जंतु पनपने लग जाए या आग लग जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। सीए सुधीश शर्मा ने प्रशासन को इस संबंध में त्वरित और उचित कदम उठाने का आग्रह किया है।