विद्युत कटौती के एवज में कौन देगा उपभोक्ताओं को भुगतान
बीकानेर। राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग व विद्युत विनियामक बोर्डो ने कुछ माह पहले परिपत्र जारी कर निश्चित समयावधि से अधिक विद्युत कटौती करने पर सम्बन्धित विद्युत मण्डल कटौती के पेटे उपभोक्ताओं को धन राशि अदा करने के आदेश जारी किए थे। एडवोकेट सुरेश गोस्वामी ने बताया कि विद्युत नियामक के परिपत्र के जारी होने के बाद पिछले दो तीन माह से दिन प्रति दिन कई घण्टे विद्युत कटौती की जा रही है। एडवोकेट गोस्वामी ने बताया कि ऊर्जा विभाग ने संभाग-जिला-तहसील- ग्राम पंचायत स्तर मे अलग कटौती समयावधि निर्धारित की थी तथा कटौती के एवज में निश्चित भुगतान करने का फैसला लिया था। गोस्वामी ने ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला से मांग की है कि अविलम्ब कारवाई कर उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती के पेटे भुगतान दिलवाए।