ब्लास्ट : राजस्थान में कोरोना का कोहराम, आधा दर्जन जिलों में वायरस का विस्फोटक शतक
बीकानेर। राजस्थान में आज कोरोना का जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। आधा दर्जन जिलों में कोरोना वायरस ने विस्फोटक शतक लगाया है। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 1675 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इनमें राजधानी जयपुर में 367 पाॅजीटिव मिलने से स्थिति बेहद गंभीर एवं चिंताजनक हो गई है। ऐसे ही हालात अन्य जिलों के हैं। इनमें जोधपुर में 195, डूंगरपुर में 113, कोटा में 199, उदयपुर में 128, भीलवाड़ा में 71, अजमेर में 60 कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। इसी के साथ राजस्थान में एक्टिव पाॅजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 11738 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना से आज 3 लोगों की सांसें थम गई। 👇 देखें पूरी लिस्ट 👇