राज्य में तृतीय से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत शिक्षकों को जल्द मिलेगा पदस्थापन
– शिक्षामंत्री ने शिक्षा निदेशक को दिये निर्देश – शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने बीकानेर आगमन पर शिक्षामंत्री से किया था आग्रह
बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा के बीकानेर आगमन पर प्रदेशमंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओ के निस्तारण की मांग को लेकर ध्यान आकर्षित किया । संगठन के प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि शिक्षामंत्री को दिये ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि गत 6 माह से अधिक का समय निकलने के बाद भी तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी पदोन्नति पद पर पदस्थापन की कार्रवाई नही हो पायी है। इसके चलते शिक्षार्थियो को विषयाध्यापकों से वंचित रहना पड़ रहा है। वहीं शिक्षकों की वर्षों बाद पदोन्नति होने के बाद भी पदस्थापन नही होने से असन्तोष हो रहा है। साथ ही आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है । नगरमंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि शिक्षामंत्री को अवगत करवाया गया कि विभाग द्वारा गत सत्र में तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नति हेतु डीपीसी की गयी थी । डीपीसी वर्ष निकल जाने के बाद भी आज दिनांक तक इनका पदस्थापन सम्बन्धित संभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालयों द्वारा नहीं किया जा रहा है परन्तु आज दिनांक तक उक्त कार्यालयों द्वारा पदस्थापन की कार्यवाही नहीं किए जाने से विद्यालयों में विषयाध्यापकों की कमी से शिक्षण व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है । शिक्षामंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने शिक्षकों की मॉंग को न्यायोचित मानते हुए संगठन शिष्टमण्डल के समक्ष ही शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को डीपीसी से पदोन्नत शिक्षकों की पदस्थापन प्रकिया तत्काल प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए । शिष्टमण्डल में प्रदेशमंत्री रवि आचार्य , प्रदेश संयुक्त मंत्री सुरेश व्यास नगरमंत्री नरेन्द्र आचार्य , मौहम्मद फजल आदि शिक्षक नेता सम्मिलित रहे ।