BikanerEducationExclusive

घर घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों की सूची बनाने के काम का शिक्षक संगठन ने किया विरोध

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ( प्रगतिशील ) जिला शाखा बीकानेर की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष आनंद पारीक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले की महासमिति जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन एवं शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई। संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि वर्तमान में छात्रों की परीक्षाओं का समय है एवं बीएलओ को सरकार ने कोविड-19 में घर घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों की सूची बनाने को निर्देशित किया है जिसका शिक्षक संगठन विरोध करता है। साथ ही मांग करता है कि इस कार्य से शिक्षकों को मुक्त रखा जाए जिससे कि विद्यालय की परीक्षाएं एवं अन्य कार्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई तिथियों को पूर्ण हो सके। जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने कहा कि बीकानेर की सभी उप शाखाओं का निर्वाचन लगभग संपन्न हो चुका है अतः जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन कोविड-19 के दिशा निर्देश के अनुपालन के अनुसार कराया जाना उचित रहेगा जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की । जिला अध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा कि कोविड-19 के कारण संगठन का सदस्यता अभियान कुछ धीमा रहा परंतु आगामी वर्ष में नई कार्यकारिणी जो भी बनेगी वह प्रदेश द्वारा दिए गए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार संगठन की सदस्यता बनाएंगे। बैठक में यतीश वर्मा,आनंद पारीक,गोविंद भार्गव,सुभाष आचार्य,अनिल वर्मा,नरेंद्र अग्रवाल, भंगा सिंह यादव, गुरु प्रसाद यादव,अंजुमन आरा,गौतम जाजड़ा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *