बीकानेर में देर रात को कोरोना अटैक, इन इलाकों से आए पाॅजीटिव, देखें पूरी लिस्ट
Late night corona attack in Bikaner, positive came from these areas, see full list
बीकानेर। बीकानेर में देर रात को एक और लिस्ट जारी हुई। इस लिस्ट में कोरोना ने फिर से बीकानेर पर अटैक किया है। इस लिस्ट में 12 सैम्पल पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं उनमें से एक जोधपुर का है बाकी 11 बीकानेर जिले के हैं। इस प्रकार दोपहर के 19 व देर रात को आए 11 मरीजों सहित शुक्रवार को कुल 30 कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। अभी नोखा, मिलिट्री हाॅस्पिटल, रानी बाजार, रांगड़ी चौक, नापासर देशनोक आदि इलाकों में कोरोना पाॅजीटिव मिले हैं। रांगड़ी चौक परकोटे का एक मोहल्ला है। यानि कोरोना ने फिर से परकोटे में एंट्री कर ली है। अब परकोटा क्षेत्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि पिछले साल भी छिटपुट शुरुआत के बाद कोरोना ने पूरे परकोटे को अपनी चपेट में ले लिया था और तब हमने सैंकड़ों लोगों को खो दिया था। द इंडियन डेली आपसे अपील करता है कि प्लीज सरकारी गाइडलाइन की पालना कीजिए और अपनों को बचाए। 👇देखें पूरी लिस्ट 👇


53 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER W NO 07 RORA NOKHA 46 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER W NO 42 NOKHA 40 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER 187 ,MILITARY HOSPITAL
29 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER RANI BAZAR 32 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER RANGDI CHAUWK
82 M CONFIRMED POSITIVE JODHPUR JODHPUR
50 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER BIKANER 48 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER BIKANER
75 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER PAREEK MOHALLA NAPASAR
45 Years Female CONFIRMED POSITIVE BIKANER BEHIND SHIV PATHSHALA NAPASAR
42 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER WARD NO.25 DESHNOK
25 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER WARD NO.8 DESHNOK
#corona #Bikaner #covid #vaccination