ओह! नागणेची मंदिर इलाके के निवासियों का क्यों फुटा गुस्सा , जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो
बीकानेर। शाकाहारी बाहुल्य व धर्मप्रिय बीकानेर की जनता को जबरन शराब संस्कृति की ओर धकेला जा रहा है। राजस्व के लोभ के चलते पिछले करीब दो दशक से शहर में शराब के ठेके पर ठेके खोले जा रहे हैं। जनभावनाओं को दरकिनार करने का ही परिणाम है कि संभ्रांत इलाकों में शराब के ठेकों के खुलने का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा हैं। ताजा मामला पवन पुरी में देखने को मिला। जहां शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने जबरदस्त ठेके का विरोध किया। नागणेची मंदिर से पहले बावा बिल्डर्स के पास नया ठेका खोल गया है। इसके खिलाफ गुस्साए मोहल्लेवासियों ने रोड पर टायर जला कर चक्का जाम कर दिया। मोहल्लेवासियों को डर है कि जवान होती पीढ़ी के कदम कहीं बहक न जाए। साथ ही असमाजिक तत्वों के जमवाड़े से इलाके की शांति भंग होने की आशंका जताई है। देखें वीडियो