बीकानेर में देर रात को फिर आए कोरोना पाॅजीटिव, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से संक्रमितों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार देर रात को मेडिकल कॉलेज से जारी हुई 375 सैम्पल की लिस्ट के अनुसार 2 और सैम्पल पाॅजीटिव मिले हैं। दोनों कोरोना पाॅजीटिव बीकानेर जिले के हैं। इनमें एक तो 61 वर्षीय महिला बीकानेर की है। वहीं दूसरा मरीज 52 वर्षीय पुरूष देशनोक इलाके का है। इन दो पाॅजीटिव मामलों के बाद बीकानेर गुरुवार को कोरोना पाॅजीटिव की संख्या बढ़कर 22 तक पहुंच गई है। बता दें कि पहली लिस्ट में बीकानेर में 20 पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए थे। इधर, सीएमएचओ कार्यालय से जारी लिस्ट में कल की डेट में बीकानेर में कुल 33 पाॅजीटिव की रिपोर्ट बताई जा रही है। इस रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर में वर्तमान में 177 एक्टिव पाॅजीटिव मरीज है जिनमें 5 मरीज पीबीएम में हैं तथा 172 होम आइसोलेशन में हैं। द इंडियन डेली की बीकानेरवासियों से अपील है कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करें ताकि कोरोना वायरस की चैन को तोड़ सकें।
61 F CONFIRMED POSITIVE BIKANER BIKANER 52 M CONFIRMED POSITIVE BIKANER DESHNOK BIKANER