BikanerExclusivePolitics

विधायक सिद्धि कुमारी ने पीबीएम के मर्दाना अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के लिए की 1 करोड़ की अनुशंसा

बीकानेर, 31 मार्च। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी ने पीबीएम के मर्दाना ऑपरेशन थिएटर का उपकरणों सहित नवीनीकरण करवाने और इसे बैक्टीरिया फ्री बनाने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत 1 करोड़ रुपये की अनुशंसा की है। विधायक ने इससे पूर्व भी कोविड अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी शुरुआत करने के लिए 10 लाख तथा इसी दौरान चिकित्सकीय उपकरणों के लिए विधायक निधि से 30 लाख रुपये स्वीकृत किए थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीबीएम में आवश्यक संसाधन मुहैया करवाने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
आमजन करें एडवाइजरी की पालना
विधायक सिद्धि कुमारी ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताई और कहा कि आमजन पूरी सावधानी रखें और कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करें। मास्क का उपयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने जैसी सावधानियों का ध्यान रखते हुए हम कोरोना के फैलाव को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय अधिक सावधानी रखने का है। हमारी छोटी सी लापरवाही हमें, हमारे परिजनों और शहर को खतरे में डाल सकती है। यह जानकारी विधायक के निजी सहायक सुधीर व्यास ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *