बीकानेर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का जारी है सिलसिला, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का सिलसिला अभी भी जारी है। मंगलवार देर रात तक जारी हुई लिस्ट के अनुसार 302 सैम्पल में से तीन सैम्पल कोरोना पाॅजीटिव मिले। इनमें से एक रिपीट पाॅजीटिव है। यह 50 वर्षीय पुरूष नोखा का है। बीकानेर में जो दो सैम्पल पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं उन में से एक 63 वर्षीय महिला के के काॅलोनी व दूसरी 65 वर्षीय महिला सादुलगंज इलाके की है। इन दो पाॅजीटिव मामलों के बाद बीकानेर में मार्च माह में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 176 तक पहुंच गया है। देखें पूरी लिस्ट 👇
63 F CONFIRMED POSITIVE BIKANER KK COLONY
65 F CONFIRMED POSITIVE BIKANER SADUL GANJ BIKANER 50 Years Male REPEAT POSITIVE BIKANER GHANHI CHOWK नोखा