ExclusivePoliticsRajasthan

‘एक बार फिर गुंजी पायलट जिंदाबाद के नारों की गूंज’

जयपुर। ‘एक बार फिर गुंजी पायलट जिंदाबाद के नारों की गूंज’ सीएम गहलोत के भाषण के बाद जमकर लगे नारे: सुजानगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल के समर्थन में चुनावी जनसभा में फिर दिखा अजब नजारा, जनसभा को संबोधित करने हेलीकॉप्टर में एक साथ पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधायक सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी रहे साथ, चारों दिग्गजों ने जनसभा को किया संबोधित, सीएम गहलोत के सम्बोधन के बाद अचानक गुंजायमान हो उठा सभा स्थल, ‘सचिन पायलट जिंदाबाद- जिंदाबाद’ के लगे नारे, गहलोत की मौजूदगी में लगे पायलट के नारों से हर कोई रह गया हक्का बक्का, लेकिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगना नहीं है कोई नई बात, प्रदेश के बाहर असम में भी हाल ही में दिखा पायलट का जबरदस्त जलवा, असमिया और बंगाली में सुनाई दिए सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *