जोधपुर में नहीं रूक रही कोरोना की रफ्तार, राजस्थान में टूटा कोरोना का आंकड़ा
बीकानेर। जोधपुर में कोरोना पाॅजीटिव आने वालों की रफ्तार रूक ही नहीं रही है। वहां कोरोना तीसरा शतक लगाने में कामयाब हो गया है। जोधपुर में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर, राजस्थान में आज दूसरे दिन कोरोना का आंकड़ा टूटने से थोड़ी राहत मिली है। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 665 और नए केस आए हैं। इनमें जोधपुर में 141, जयपुर में 74, डूंगरपुर में 64, उदयपुर 53 में , कोटा में 61 आदि इलाकों में और नए पाॅजीटिव केस आए हैं। इसी के साथ राजस्थान में एक्टिव कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8155 तक पहुंच गई है। आज एक और राहत की बात यह रही कि प्रदेश में कोरोना से किसी के मरने की सूचना नहीं है। फिर भी प्रदेशवासियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए।