राजस्थान में गिरा कोरोना का ग्राफ, मगर 4 जिलों में हालात बेकाबू
बीकानेर। राजस्थान में आज कोरोना का ग्राफ कुछ नीचे उतरा है। कल के 1086 के मुकाबले आज कुल 902 पाॅजीटिव आए हैं, मगर प्रदेश के चार जिलों में कोरोना अभी भी बेकाबू है। इनमें राजधानी जयपुर में 135, जोधपुर में 142, कोटा में 86 व उदयपुर में 71 कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । इसके अलावा सिरोही, अजमेर, चितौड़गढ़, डूंगरपुर आदि जिलों में भी स्थितियां कुछ ठीक नहीं है। हर रोज बड़ी संख्या में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। प्रदेश का व्यापार उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। स्कूल काॅलेजों में एक साल खराब होने के बाद अब तो दूसरा साल भी इस वायरस का शिकार होता नजर आ रहा है। इसलिए प्रदेशवासियों को कोरोना की इस चैन को तोड़ने होगा। इसके लिए बेहद आसान एवं सस्ता तरीका है कोरोना गाइडलाइन की पालना करें ताकि बेपटरी हो चुके देश को पटरी पर लाया जा सके। हर गली मोहल्ला संकल्प लें कि खुद भी मास्क लगाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। ऐसा करें ताकि बीकानेर अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बनें। देश में बीकानेर माॅडल को अपनाए। जिससे बीकानेर को एक नई पहचान मिलें।