यह रहेगा होलिका दहन व माला घोलने का मुहूर्त
बीकानेर। इस बार होली दहन का समय 6 बजकर 55 मिनट से 9 बजकर 20 मिनट तक शुभ समय है। चूंकि इस दिन दोपहर 1 बजकर 55 मिनट तक भद्रा हैं। इसलिए माला घोलाई का शुभ मुहूर्त दोपहर के बाद ही सम्पन्न करना चाहिए । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार जिनके शनि का ढैया, साढ़े साती चल रही है वे लोग शनि के शुभफल के लिए होलिका दहन के समय 200 ग्राम पीली सरसों 200 ग्राम काले तिल जलती होली में डाल दे । शेष जनों को होलिका जलते समय रेवड़ी 200 ग्राम का भोग लगाना चाहिए।ये काम करने के बाद सात फेरी निकाले । आपके जीवन मे प्रगति होगी ।