जारी है अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर बालकृष्ण पुरोहित की सफलता का सफर
बीकानेर। पुष्करणा समाज की ओर से बीते गुरुवार को ओझा सतसंग भवन में ब्रेंच प्रेस की प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बालकृष्ण पुरोहित (सूरदासाणी) ने अपनी भुजाओं का दमखम दिखाते हुए 105 किग्रा भार वर्ग में चैंपियन का खिताब जीतकर सफलता का सफर जारी रखा। पुरोहित को जैसे ही विजेता घोषित किया गया वैसे ही ओझा सत्संग भवन खेल प्रेमियों की तालियों से गूंज उठा। बता दें कि अन्तर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर बालकृष्ण पुरोहित पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र के अमरावती जिले में वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 90 से 100 किलो भारवर्ग में रजत पदक हासिल कर भारत का परचम फहरा चुके है। इतना ही नहीं पुरोहित भारत वर्ल्ड एमच्योर का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। तब बीकानेर लौटने के बाद इसी ओझा सत्संग भवन में ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने पुरोहित के बारे में कहा कि हम कामना करते हैं कि बालकृष्ण ओलम्पिक खेलों में भी मैडल जीतकर दुनियाभर में बीकानेर का नाम रोशन करें। भार वर्ग 105 किग्रा में जीत कल्ला की इन्हीं कामना की ओर बढ़ती नजर आ रही है। बालकृष्ण के पिता चन्द्र प्रकाश पुरोहित ने कहा कि बालकृष्ण की सफलता पर गर्व है। इसके लिए बालकृष्ण के कोच और मार्गदर्शकों को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्हीं की अथक मेहनत और लगन से बालकृष्ण इस मुकाम तक पहुंच सका है। इन उपलब्धियों से समाज, बीकानेर और देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।