दूसरी लिस्ट: कल बीकानेर में 6 नहीं 7 पाॅजीटिव आए, 7 वां इस इलाके से आया
बीकानेर। कल यानि बुधवार को बीकानेर में 6 नहीं 7 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए। दरअसल दूसरी लिस्ट देर रात जारी हुई। उसमें कुल 749 सैम्पल की जांच में एक सैम्पल कोरोना पाॅजीटिव मिला। यह बीकानेर के करणी नगर इलाके की 64 वर्षीय महिला थीं जो कोरोना पाॅजीटिव कन्फ़र्म हुई। याद रहे पिछले साल बीकानेर में अन्य जिलों की तुलना में कोरोना पाॅजीटिव आने की रफ्तार धीमी थी, लेकिन साल के अंत के महिनों में कोरोना बेकाबू हो कर तेजी से बढ़ा। इस साल भी वैसे ही हालात नजर आ रहे हैं। फर्क बस इतना ही है कि पिछले साल अप्रेल में केस आने शुरू हुए थे जबकि इस बार तो शाल की शुरुआत से ही आने शुरू हो गए और इस 24 मार्च तक 96 कोरोना पाॅजीटिव मरीज आ चुके हैं। जनवरी में 62 और फरवरी में 19 मरीज आए थे। यानी जनवरी में जहां हर रोज औसतन 2 मरीज आते थे वे मार्च में बढ़कर 4 हो गए हैं। इतना ही नहीं इन तीन महिनों में बीकानेर ने कोरोना के चलते एक नागरिक को खो दिया है। बता दें पिछली बार हमने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, बार बार हाथ धोने जैसे साधारण तरीकों से कोरोना की चैन को तोड़ने में सफलता हासिल की थीं, लेकिन इस बार लापरवाही नजर आ रही है जो इस जिले को भारी पड़ सकती है। इसलिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करें ताकि आगामी पर्व साथ मिलकर मनाए। 64 F CONFIRMED POSITIVE BIKANER KARANI NAGAR