अमेरिकी राष्ट्रपति का बीकानेर दौरा रद्द, कंगना हुई नाराज
बीकानेर । बीकानेर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बीकानेर दौरा रद्द कर दिया गया है। वे यहां विमान द्वारा सीधे धरणीधर मैदान में आयोजित होने वाले फागणिया फुटबाल में शामिल होने वाले थे। इस कार्यक्रम के रद्द होने से बीकानेर पहुंची बाॅलीवुड अदाकारा कंगना राणावत बेहद नाराज हुई। इस आयोजन में शरीक होने वाले किसान नेता राकेश टिकैत ट्रेक्टर से पहुंचने वाले थे। कोलकाता में प्रवासी बीकानेरी बड़ी संख्या में रहते हैं। ऐसे में अपने वोटर्स को लुभाने के लिए ममता बनर्जी एक बार फागणिया फुटबाल में शामिल होने का वादा कर चुकी थी, लेकिन वह अब नहीं आएगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता से ममता दीदी की इस वादाखिलाफी का जवाब देने को कहा। मोदी ने कहा कि मेरे आठ लाख से ज्यादा बीकानेर के भाइयों और बहनों फागणिया फुटबाल का रद्द होने का बड़ा अफसोस है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है। उन्होंने बीकानेरवासियों को आश्वस्त किया कि अगली होली पर फुटबाल भी खेलेंगे और जूनिया महाराज की कचौरी, ओझा जी की रबड़ी का स्वाद जरूर चखेंगे। इधर, बीकानेर आने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने अपनी टिकट रद्द करवा लिए हैं, लेकिन जेठालाल, दया, भीड़े, अय्यर, बबिता ने अगले फागणिया फुटबाल से लेकर नत्थूसर गेट के बाहर तणी टूटने के कार्यक्रम में शामिल होने का मैसेज होली रसिकों को भेजा है। दरअसल इन सभी फेमस हस्तियों के स्वांग बनकर स्थानीय बीकानेरवासी फागणिया फुटबाल मैच के आयोजन को इतना रोचक बना देते कि दर्शकों में हंसी के फव्वारे छूटने से नहीं रूकते। मायूस चेहरों पर रौनक लौटाने वाला फागणिया फुटबाल का आयोजन इस बार 25 मार्च को धरणीधर मैदान में आयोजित होने वाला था जिसे रद्द कर दिया गया है। आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें बीकानेर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनहित में इस वर्ष फागणिया फुटबाॅल मैच रद्द करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि सरकार की कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए बीकानेर वासियों के हित में यह निर्णय लिया गया है। बता दें पिछले करीब दो दशक से बीकानेर में आयोजित होता आया फागणिया फुटबाल पहली बार रद्द हुआ है। पाठकों बुरा न मानना होली है। द इंडियन डेली की ओर से होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।