COVID19-STATSExclusiveRajasthan

राजस्थान में फिर कोरोना विस्फोट, आधा दर्जन जिलों में हालात बेकाबू

4
(1)

बीकानेर। एक दिन की शांति के बाद राजस्थान में बुधवार को फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश आज 669 और नए पाॅजीटिव केस आए हैं जबकि कल 480 मरीज आए थे। जयपुर में आज 106, जोधपुर में 90, कोटा में 88, अजमेर 65, उदयपुर में 51, चितौड़गढ़ में 37, सिरोही में 33 व राजसमन्द में 31 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इस प्रकार राजस्थान में एक्टिव पाॅजीटिव केस का आंकड़ा बढ़ कर 4672 हो गया है । वहीं प्रदेश में आज कोरोना से एक मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना के इन हालातों के मद्देनजर सीएम अशोक गहलोत बार बार प्रदेश की जनता को सावधानी रखने की अपील करनी पड़ रही है ताकि लाॅकडाउन जैसे कदम नहीं उठाने पड़े। देखें पूरी लिस्ट 👇

Screenshot 20210324 191016 WPSOffice

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply