बीकानेर में खटावलेस हो रहे हैं होली के रसिये, गूंजने लगी है चंग की थाप, शुरू हुआ रम्मतों का पूर्वभ्यास
बीकानेर। बीकानेर में रंग पर्व होली का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कुछ होली के रसिये तो इतने खटावलेस हो रहे हैं कि उनके आगे रंग गुलाल रख दें तो तत्काल यार दोस्तों को रंगीन कर दें। यहां की गलियों में शाम ढलते ही चंग की मधुर मधुर थाप और रम्मतों का पूर्वाभ्यास माहौल में अलग की छठा बिखेर रहा है। बीकानेरवासियों को होली के कार्यक्रमों खासकर हर्षों व्यासों का पानी डोलची का खेल, फागणियां फुटबाॅल और तणी टूटने का बेसब्री से इंतजार है। बीकानेरी होली की तरंग से परिचित प्रवासी बीकानेरी भी यहां आने को आतुर हो रहे हैं। होली की अलग ही मस्ती, हुड़दंग तरंग और उमंग बीकानेरी रसगुल्ले जैसी मिठास लिए संबंधों की डोर प्रवासियों को खींच रही है। होलाष्टïक के साथ ही देश में अपनी अलग पहचान रखने वाली बीकानेर की रम्मतों का आगाज होगा, जो लगभग एक सप्ताह तक बीकानेर की ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करेगा। इन रम्मतों के लिए बारहगुवाड़, आचार्य चौक, बिस्सों का चौक, मरुनायक चौक, चौथाणी ओझाओं के चौक, नथाणियों की सराय,भठ्ठडों के चौक में रम्मतों के अभ्यास में कलाकार जुटे हैं। पूरे देश में होली के दिनों में होने वाले इस अनूठे आयोजन में ख्याल व चौमासा के जरिये वर्तमान राजनीति प्रमुख समस्याओं पर कटाक्ष किया जाता है।
खेलनी सप्तमी 2 मार्च
थंब पूजन 3 मार्च
भांग सम्मेलन मोहता चौक में 3 से 8 मार्च तक
फक्कड़दाता रम्मत 3 मार्च नत्थूसर गेट के अंदर
भक्त पूर्णमल रम्मत 5 मार्च बिस्सा का चौक
स्वांग मेहरी रम्मत 6 मार्च बारहगुवाड़
व्यास जाति गैर 6 मार्च
जमनादास कल्ला की रम्मत व्यासों का चौक 6 मार्च
हर्ष-व्यास डोलची खेल 7 मार्च
शहजादी नौंटकी 7 मार्च बारहगुवाड़
हडाऊ मेहरी रम्मत 7 मार्च मरूनायक चौक
अमर सिंह राठौड 7 मार्च आचार्य चौक
फागणिया फुटबाल 8 मार्च धरणीधर खेल मैदान
हडाऊ मेहरी रम्मत 8 मार्च बारहगुवाड़
ओझा-छंगाणी डोलची खेल 9 मार्च बारहगुवाड़
होलिका दहन 9 मार्च
धुंलडी व तणी तोड़ 10 मार्च
The Rang Parv Holi is eagerly awaited in Bikaner. Some of the holi juices are becoming so sour that if you put color in front of them, then immediately make friends colorful. In the streets here, as soon as the evening is over, the sweet melody of Chang and the rehearsal of the Rimtas is scattered in the atmosphere.