BikanerInternationalSociety

आपसी विश्वास पर टिका है परिवार का स्वास्थ्य- प्रेमा नाहटा

सम्बंधों की डोर को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है काठमांडू का तेरापंथ महिला मंडल

काठमांडू ,नेपाल । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार काठमांडू तेरापंथ महिला मंडल ने स्वस्थ परिवार कार्यशाला का आयोजन किया गया। मेरा परिवार -मेरा संसार की भावना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणा गीत से सदस्य बहनों द्वारा किया गया। अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा नाहटा ने स्वागत मंतव्य में कहा कि सुख दुख में भागीदारी के साथ-साथ एक दूसरे के प्रति विश्वास जगाना है तभी हमारा परिवार और समाज में वातावरण स्वस्थ बन पाएगा। वरिष्ठ श्राविका मैनादेवी नाहटा ने स्वस्थ परिवार पर अपने अनुभवों के साथ कहा कि परिवर्तनशील दौर में 2nd generation को बाहर भीतर दोनों जगह सामंजस्य बना कर चलना होगा। ललित मरोटी के अनुसार सास बहू के ऊपर एक सुंदर नाट्य प्रस्तुति की गई । इसमें motivator अर्चना सारड़ा ने बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक प्रस्तुति से वाह वाही लूटी । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यसमिति सदस्य डॉ. वंदना बरडिया द्वारा प्रेक्षा ध्यान के सुंदर प्रयोग कराए गए। पारिवारिक जैसे सास बहू, देवरानी जेठानी, ननंद भाभी के 15 जोड़ों ने भाग लिया जिसमें रिश्तो में पारिवारिक तालमेल और सामंजस्य कैसे बिठाया जाए इसकी प्रतियोगिता कराई गई ।जिसकी संयोजिका द्वितीय उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता बोथरा रही। प्रथम द्वितीय बहनों को पुरस्कृत किया गया एवं सभी को सांत्वना पुरस्कार दिए गए ! पारिवारिक फोटो फ्रेम बनाकर लाए गए ।सभी बहनों ने बहुत ही सुंदर तरीके से फोटो फ्रेम बनाएं तथा बहनों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्रीमती संगीता लुनिया ने किया । कार्यशाला मे सेंकड़ों संख्या में बहनों की उपस्थिती कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *