वाणिज्य कर विभाग की एमनेस्टी स्कीम 2021 पर उद्यमियों व व्यापारियों से परिचर्चा 23 मार्च को
बीकानेर । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव विनोद गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2021 में एमनेस्टी स्कीम 2021 की बहुप्रतीक्षित घोषणा की है ताकि व्यवहारी फर्मों के विरुद्ध बकाया मांग को समाप्त किया जा सके। व्यवहारियों को इस स्कीम के तहत युक्तियुक्त जानकारी देने एवं इस स्कीम से सम्बंधित नियमों से अवगत करवाने हेतु 23 मार्च 2021 को शाम 5 बजे बीकानेर जिला उद्योग संघ औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार के कोंफ्रेंस हॉल में व्यवहारियों, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों से संवाद के लिए सेमीनार एवं परिचर्चा का आयोजन रखा गया है। इस परिचर्चा को लेकर सभी सदस्यों को सोशियल मीडिया एवं ई मेल के जरिये सूचना भिजवा दी गयी है ।

