बीकानेर में अभी अभी मिली रिपोर्ट में आधा दर्जन से कम पाॅजीटिव आए
बीकानेर। बीकानेर में अभी अभी मिली रिपोर्ट में आधा दर्जन से कम पाॅजीटिव मरीज और आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार अभी चार पाॅजीटिव में से एक 31 पुरुष जय नारायण व्यास काॅलोनी से तथा शेष तीन बीकानेर के किस इलाके से आए हैं इसकी जानकारी नहीं मिली, लेकिन इनमें 47 व 49 महिलाएं तथा एक 54 वर्षीय पुरुष है। बता दें इससे पहले आज आई पहली रिपोर्ट में 7 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए थे। इस प्रकार बीकानेर में आज कुल 11 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं।
31 Years Male CONFIRMED POSITIVE BIKANER JNV COLONY 49 F CONFIRMED POSITIVE
47 F CONFIRMED POSITIVE
54 M CONFIRMED POSITIVE