राजस्थान के आधा दर्जन से अधिक जिलों में कोरोना ब्लास्ट, बीकानेर संभाग पूरी तरह से वायरस की जकड़न में
बीकानेर। राजस्थान में आज आधा दर्जन से अधिक जिलों में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। वहीं बीकानेर संभाग भी पूरी तरह से कोरोना वायरस की जकड़न में आ चुका है। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में आज एक ही दिन में 72 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। वहीं कोटा में 56, उदयपुर में 48, जोधपुर में 47, डूंगरपुर व भीलवाड़ा में 31-31, अजमेर 29, राजसमन्द में 24 व चितौड़गढ़ में 22 और नए केस आए हैं। इधर, बीकानेर संभाग के बीकानेर जिले में 15, गंगानगर जिले में 5 और हनुमानगढ़ जिले में एक पाॅजिटिव आया है। कुल मिलाकर पूरा प्रदेश कोरोना का दंश झेल रहा है। राजस्थान में आज कुल 445 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। जानकारों का मानना है कि कोरोना की इस रफ्तार पर काबू पाने के लिए कोरोना 1.0 जैसी सख्ती की जरूरत पड़ रही है, लेकिन पूर्ण लाॅकडाउन नहीं होना चाहिए। बेहतर यही रहेगा कि जनता स्वेच्छा से कोरोना गाइडलाइन की पालना करें।