बीएसटीसी काॅलेज नाल में छात्राध्यापिकाओं ने समझा सड़क सुरक्षा का महत्व
बीकानेर। माँ करणी बी एस टी सी काॅलेज नाल में स्काउट गाइड शिविर में सड़क सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गई। स्थानीय नाल ग्राम में बी.एस.टी.सी की छात्राध्यापिकाओं के
स्काउड गाइड शिविर के अन्तर्गत यातायात निरीक्षक सुनील कुमार चौधरी ने छात्राध्यापिकाओं को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने बालिकाओं से सशक्त बनने और स्वयं को प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए तैयार रहने को कहा। कार्यक्रम में बी.पी.एड
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.धर्मवीर सिंह शेखावत ने स्काउट के महत्व के बारे में विचार रखे। काॅलेज प्राचार्य डाॅ.मुदिता पोपली ने स्काउट शिविर की उपादेयता एवं बालिकाओं के जीवन में इसके महत्व के विषय में बताया। कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तान स्काउट की सभागीय प्रभारी
कविता जैन एवं जिला प्रभारी धीरज शर्मा ने महाविद्यालय के निदेशक, प्राचार्य डाॅ मुदिता पोपली, व्याख्याता विजयलक्ष्मी व्यास, पंकज कुमार आचार्य, राकेश व्यास, रीतू श्रीमाली, रेणुका आचार्य, राकेश पुरोहित, रेखा वर्मा, नरेन्द्र स्वामी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में काॅलेज निदेशक ने महाविद्यालय की ओर से सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।