गंगाशहर थानाधिकारी एक्शन मोड में , कोरोना एडवाइजरी को लेकर सुबह से आमजन को कर रहे सचेत
बीकानेर। राज्य सरकार ने सभी जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना एडवाइजरी का पालन करवाएं। आमजन में कोरोना से बचने के लिए अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें। बीकानेर शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना पाॅजिटिव मिलने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को कलक्टर के आदेशानुसार गंगाशहर थाना अधिकारी राणीदान चारण व उनकी पूरी टीम जिला एरिया मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर सुबह से ही गंगाशहर में आमजन को जागरूक करने में जुटे हैं। थानाधिकारी चारण लाउडस्पीकर के माध्यम से अपील कर रहे हैं कि मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें और ज्यादा भीड़ एकत्रित ना करें। साथ ही निर्देश दिए कि जो भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा।