कल नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना, बारिश की भी उम्मीद
बीकानेर। वर्तमान में राज्य के ऊपर बने एक परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से आज भी जैसलमेर, बाड़मेर नागौर, अलवर जिले व आसपास के क्षेत्र में थंडरस्टॉर्म के साथ कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश का दौर जारी है।
वर्तमान परिस्थिति के अनुसार 20 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके असर से 21-22-23 मार्च को राज्य में थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में एक बार पुनः बढ़ोतरी होगी तथा मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं अचानक तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने व हल्की बारिश होने की संभावना है। 22 मार्च को कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।