बीकानेर ने नागौर को 2-1 से दी शिकस्त
बीकानेर। मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में आज मास्टर उदय क्लब बीकानेर व डीएफए नागौर के बीच मैच खेला गया। उदय फुटबॉल क्लब शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रथम हाफ तक दोनों टीमों का स्कोर 0 -0 पर रहा। उदय क्लब के खिलाडी गौतम, हर्ष राव, श्याम हर्ष चंदन बोहरा रामेश्वर व्यास तथा नागौर के ओम, मुकेश, रौनक का खेल सराहनीय रहा। सेकंड हाफ के लास्ट मिनट में दोनों टीमों एक भी गोल नहीं कर सकी। मैच के निर्णायक ने सिटी बजाकर टाई ब्रेकर का फैसला लिया जिसमें उदय क्लब डीएफए नागौर को 2-1 हराकर अगले राउंड में पहुंची।
मैच के दौरान खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। रोमांचक मुकाबले में दर्शकों ने जबर्दस्त हुटिंग की। समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया की मुख्य अतिथि डा सुकुमार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विशिष्ट अतिथि डा सुरेश पुरोहित बेसिक पी जी कॉलेज व निखिल सेठ अतिथि के रूप में मौजहू रहे।
क्लब के गौरीशंकर पुरोहित ने बताया आज वरिष्ठ खिलाड़ी लक्ष्मीनारायण रंगा नारायण ओझा नारायण छंगानी का सम्मान किया गया।
आयोजन सचिव अमित व्यास व विजय शंकर जोशी ने बताया कि कल का मैच यूनाइटेड क्लब अलवर व एजे जयपुर के बीच 4:30 बजे मैच खेला जाएगा। समिति के सदन पुष्करणा
ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा।