BikanerExclusiveRajasthanSports

विजय एफसी जयपुर ने जिला फुटबॉल गंगानगर को 6-2 से हराया

बीकानेर। मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता में आज खेले गए मैच में विजय एफसी जयपुर व डीएफए गंगानगर का मैच खेला गया जिसमें प्रथम हाफ में जयपुर के हिमांशु ने 15 वे 28 वें मिनट में तथा रवि ने 31 वें तथा 40 वें मिनट मे गोल कर 4 -0 की बढ़त दिलाई। सेकेंड हाफ में जयपुर की टीम ने बढ़त को बरकरार रखते हुए 56 मिनट में हिमांशु ने गोल करके हैट्रिक के साथ ही जयपुर को 5 गोल से बढ़त दी। इसके बाद गंगानगर ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 58 मिनट में साहिल ने गोल किया ठीक 5 मिनट बाद एक गोल और किया हार को कम करते हुए दो गोल किए। खेल समाप्ति से पूर्व जयपुर एफसी क्लब के हिमांशु ने अपना चौथा गोल करते हुए 6 -2 की बढ़त बनाई ।

मैच के दौरान खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। रोमांचक मुकाबले में दर्शकों ने जबर्दस्त हुटिंग की। समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया की अध्यक्षता अरुण व्यास प्रदेश महासचिव राजस्थान युवा कांग्रेस एवं मुख्य अतिथि पवन कुमार अग्रवाल अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर तथा विशिष्ट अतिथि नारायण दास पुरोहित राष्ट्रीय खिलाड़ी बैडमिंटन व कोच अतिथि के रूप में मौजहू रहे।
क्लब के नरेंद्र नारायण जोशी ने बताया आज वरिष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र सिंह, सत्यनारायण कल्ला व प्रताप सिंह राजवी का सम्मान किया गया।

आयोजन सचिव अमित व्यास व पंकज सुथार ने बताया कि कल का मैच मेजबान मास्टर उदय क्लब बीकानेर व डीएफए नागौर के बीच 4:30 बजे मैच खेला जाएगा। विजय एफसी जयपुर के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
समिति के सदस्य गौरी शंकर पुरोहित ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। फाइनल में विजेता टीम को 21000 व उप विजेता टीम को 11000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *