बीकानेर के इन इलाकों गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
– उपकरणों के रख-रखाव हेतु विभिन्न स्थानों पर रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित


बीकानेर, 17 मार्च। विद्युत उपकरणों के रखरखाव के कारण गुरूवार को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल काॅलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गगांसिंह विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा काॅलोनी, गणेश काॅलोनी, रंगा काॅलोनी, एफसीआई. गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालूजी की खेड़ी सरकारी स्कूल के पास, वैलीयेन्ट स्कूल, बाबू मार्केट आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।