Bikaner

डूंगरपुर, जयपुर व उदयपुर में जबरदस्त कोरोना ब्लास्ट , बीकानेर संभाग में कोरोना संक्रमण जारी

बीकानेर। राजस्थान में आज जयपुर,डूंगरपुर व उदयपुर में जिलों में जबरदस्त कोरोना ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट ने लाॅकडाउन के दिन याद दिला दिए हैं। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश कीीं राजधानी जयपुर में आज 67, डूंगरपुर में 56, उदयपुर में 36 व कोटा में 28 कोरोना पाॅजीटिव एक ही दिन में आ गए। इधर, बीकानेर संभाग के श्री गंगानगर जिले में आज 4 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । वहीं राजस्थान में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 250 से नीचे चल रहा था जो आज 313 पर पहुंच गया है। अब ये आंकड़े डराने वाले हो गए हैं। यह डर तभी कम होगा जब आम पब्लिक मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें जो अभी लगभग नदारद हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *