टाई ब्रेकर में यूनाइटेड क्लब अलवर ने 5 -2 से की जीत दर्ज
बीकानेर 16 मार्च। मास्टर उदय क्लब के तत्वावधान में पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियेगिता में आज खेले गए मैच में यूनाइटेड क्लब अलवर व कोटा क्लब के बीच मुकाबला हुआ। आज पहले हॉफ में दोनों टीमों ने एक भी गोल नहीं किया था। सैकंड हाफ शुरू होते ही यूनाइटेड क्लब अलवर टीम के बल्लभ ने एक गोल से बढ़त बना ली। फिर कुनाडी की टीम ने 65 वें मिनट में एक शानदार गोल कर अपनी टीम को एक-एक की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद हुए टाईब्रेकर में यूनाइटेड क्लब अलवर कुनाडी कोटा को 5-2 से हराकर अगले राउंड में पहुंच गई।
आज के मैच में ने 25 वें मिनिट में अलवर के विशाल को यलो कार्ड दिखाया। समिति के अध्यक्ष प. महेंद्र व्यास ने बताया की अध्यक्षता गुंजन सोनी ने की। दिनेश जतिन शहल व शांति स्वरूप पुरोहित अतिथि के रूप में मौजहू रहे। क्लब के गोकुल जोशी ने बताया है आज वरिष्ठ खिलाड़ी शंभू कुमार रंगा भैरू रतन का सम्मान किया गया। आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि कल का मैच विजय f c जयपुर व जिला फुटबॉल संघ गंगानगर बीच 4:30 बजे खेला जाएगा। कुनाडी कोटा के विशाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।