ExclusiveRajasthan

साधारण बीमा कर्मियों की जोइंट फॉर्म ऑफ ट्रेड यूनियन व एसोसिएशन की 17 मार्च को देशव्यापी हड़ताल

जयपुर । जोइंट फॉर्म ऑफ ट्रेड यूनियनस व एसोसिएशन के आह्वान पर 17 मार्च को अपनी मांगों के लिये समस्त कार्मिकों की देशव्यापी पूर्ण हड़ताल रहेगी। मांगें इस प्रकार है-

1. वेतन समझौते पर बातचीत शुरू की जाए.

2. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को निरस्त कर सभी कर्मचारियों को 1995 की पेंशन का सदस्य बनाया जाए.

3. पेंशन का अपडेशन किया जाए तथा फेमिली पेंशन में बढ़ोतरी की जाए.

4. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण बंद किया जाए

5. प्रत्यक्ष विदेशी विनिवेश (FDI) सीमा नहीं बढ़ाई जाए

हड़ताल दिवस को दी न्यू इंडिया इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया तथा ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सहित साधारण बीमा कर्मियों के जयपुर स्थित कार्मिकों का धरना विरोध प्रदर्शन 17 को दोपहर 11:00 बजे दी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के नेहरू प्लेस, टोंक रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर के समक्ष किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करते वक़्त सरकार/स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी COVID-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का मास्क सहित पालना सुनिश्चित की जाएगी। यह जानकारी भारतीय बीमा कर्मचारी सेना (राज) के महासचिव अशोक मीणा ने दी है।

#Joint Forum of Trade Unions & Associations

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *