राजधानी में कोरोना ने बढ़ाई रफ्तार, बीकानेर संभाग में कोरोना संक्रमण जारी
बीकानेर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में आज 55 नए कोरोना पाॅजीटिव आए हैं। वहीं उदयपुर में 29, भीलवाड़ा में 22, जोधपुर में 20 व डूंगरपुर में 19 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इधर, बीकानेर संभाग में भी कोरोना संक्रमण जारी है। संभाग के बीकानेर जिले में 1 तथा हनुमानगढ़ व गंगानगर जिले में 3-3 पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इस प्रकार राजस्थान में आज कुल 251 कोरोना पाॅजीटिव आए हैं।