BikanerExclusive

आज शाम बैंक के अधिकारी व कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन, कल बनाएंगे मानव श्रृंखला

बीकानेर। बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों की यूनियन की संयुक्त समिति द्वारा 15 मार्च को बीकानेर रेलवे स्टेशन से केईएम रोड होते हुए कलक्टर कार्यालय तक वाहन रैली तथा सायं 7:00 बजे केंद्रीय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। यह प्रदर्शन निजीकरण के खिलाफ किया जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक अनिल व्यास ने बताया कि 16 मार्च को बैंक समिति द्वारा जिलाधीश कार्यालय में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृत बैंकों का निजीकरण करने की योजना के विरुद्ध नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की अलख सागर स्थित कार्यालय में सभी केंद्रीय श्रमिक संगठन की जिला इकाइयों के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। इसमें हिंद मजदूर सभा ,इंटक,एटक, सीटू आदि से संबंधित संगठित एवं असंगठित क्षेत्रों की यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस बैठक में 15 व 16 मार्च को बैंक कर्मचारी एवं अधिकारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल एवं निजी करण के विरुद्ध होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। इसमें ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारी नेता वी के शर्मा योगी, एमएम एल पुरोहित, रामदेव राठौड़ एटक से अब्दुल रहमान कोहरी, द्वारका प्रसाद, अशोक सोलंकी, जयशंकर प्रसाद, एम सी दैया, एम जहांगीर तथा रेलवे से अनिल व्यास, बृजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, विजय श्रीमाली, अमरनाथ सेवक, मोहम्मद सलीम कुरैशी सहित हिंद मजदूर सभा से शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *