वार्ड 57 में मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध
बीकानेर। वार्ड नंबर 57 में बीके स्कूल के निकट स्थित चंपाबाई बगीची के पास मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। इस पर मोहल्लेवासियों ने इसे अनुचित एवं अवैध बताते हुए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि जहां टावर लगाया जा रहा हैं उस भवन के आसपास स्कूल एवं मंदिर है। ऐसे में मोबाइल से निकलने वाली हानिकारक किरणें बच्चों तथा बीमार वृद्ध लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इससे आम लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है तथा गंभीर रोगों से ग्रसित हो सकते हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि जिस भवन पर मोबाइल टावर लगाया जा रहा है वह भवन एक संकरी गली में स्थित हैं और आपातकाल में कोई वाहन भी नहीं जा सकता। ऐसे में सरकारी नियमों के तहत टावर लगाना गलत है। यहां कभी भी कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है। मोहल्लेवासियों ने आयुक्त से आग्रह किया है कि मोबाइल टावर को लगाने से रोका जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके।