BikanerExclusive

बीकानेर में पोणी रौ सिस्टम मजबूत करने वास्ते खर्च हुसी छऊ सौ करोड़ और सड़क्यों खातर 50 करोड़

डॉ कल्ला ने किया हरिराम पार्क के विकास कार्यों का लोकार्पण
अधिक से अधिक पौधारोपण का लें संकल्प- डॉ कल्ला

बीकानेर, 14 मार्च। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने रविवार को बंगला नगर स्थित हरिराम पार्क की चारदीवारी कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ कल्ला ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश किए गए राज्य के बजट में बीकानेर में सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृत किए गए हैं।
जलदाय मंत्री ने कहा कि बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती सहित सभी कॉलोनियों में आधारभूत सुविधाओं के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि करमीसर, भीनासर तथा मुरलीधर व्यास नगर में पानी की टंकियों का निर्माण किया जा चुका है। पुराने शहर में पाइपलाइन मरम्मत का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा।
डॉ. कल्ला ने कहा कि जिले में ऑक्सिजन सुविधा युक्त बैड की संख्या को बढ़ा कर 800 कर दी गई है। क्षेत्र में जल तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए 600 करोड़ रुपये व्यय हो रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अरविंद मिड्ढा, शिव नारायण सोनी, लालचंद सोनी, भागीरथ सुथार, घनश्याम सुथार, मांगीलाल सुथार, रामचंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *