कोटा उदयपुर में कोरोना विस्फोट, आधा बीकानेर संभाग आज फिर वायरस की चपेट में, देखें पूरी लिस्ट
बीकानेर। कोटा व उदयपुर जिले में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। वहीं आधा बीकानेर संभाग आज फिर कोरोना वायरस की चपेट में आया है। जयपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कोटा में 36 व उदयपुर में 39 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इतने सारे पाॅजीटिव मरीज आने से अब स्थितियां पहले जैसी भयावह होती नजर आ रही हैं। इधर, बीकानेर संभाग के बीकानेर व चूरू जिले में आज शांति रही जहां एक भी मरीज कोरोना पाॅजीटिव नहीं आया, लेकिन संभाग के श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में आज 3-3 पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा जयपुर में 26 व राजसमन्द में 22 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । कोरोना के लगातार बढ़ता आंकड़ा प्रदेश सरकार के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 201 नए केस आए हैं। ये आंकड़े हमें पिछले साल के अप्रैल माह की ओर ले जा रहे हैं। आज की डेट में पूरे राजस्थान में 2329 मरीज एक्टिव पाॅजीटिव है। यदि आमजन ने सरकारी गाइडलाइन की पालना नहीं की तो एक बार फिर से कर्फ्यू या लाॅकडाउन जैसी परिस्थितियां झेलनी पड़ सकती है। इसलिए बेहतर यही रहेगा कि मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें।