जनवादी महिला समिति ने पूरे उत्साह के साथ मनाया 40 वां स्थापना दिवस
बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का 40 वां स्थापना दिवस पूरे जोश खरोश के साथ शीतला गेट स्थित डार भवन में मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कामिनी सक्सेना ने संगठन की संस्थापक सदस्य होने के नाते पूरे 40 वर्षों का संघर्षशील इतिहास महिलाओं के बीच रखा। संगठन की गतिविधियों पर रिपोर्ट मोनिका प्रजापत और बेबी ने रखी। कार्यक्रम के दौरान क्रांतिकारी गीतों का भी आयोजन किया गया। शीतला गेट सचिव शमीम बानो ने कहा कि हमें महंगाई के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की जरूरत है। अध्यक्ष खातून और संरक्षक सुगरा बानो ने कहा कि काले कृषि कानूनों की सीधी मार महिलाओं पर भी पड़ेगी, इसके लिए मजबूत रणनीति बनाकर संघर्ष के मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस अवसर पर डॉ सीमा जैन भविष्य के कार्यक्रम महिलाओं के बीच रखते हुए जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान करते हुए संघर्षशील महिलाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया।