BikanerBusinessExclusive

मशहूर कम्पनी बेल्जियन वेफल्स की ब्रांच का बीकानेर में हुआ शुभारंभ

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित गौतम सर्किल के पास अमेरिका की ख्यातनाम कम्पनी बेल्जियन वेफल्स का आज उद्धघाटन हुआ। स्टोर के संचालक रौनक राठी ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं का रुझान इस तरह के उत्पादों की तरफ बढ़ा है। हमारे स्टोर पर कम्पनी द्वारा प्रदत्त सभी क्वालिटी व फ्लेवर के वेफल्स व शेक उपलब्ध रहेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए उन्होंने सभी से एक बार स्टोर आने का ही आग्रह किया। स्टोर का उद्धघाटन बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी की पुत्री मुस्कान व खुशी राठी ने संयुक्त रूप से किया। गौरतलब रहे राठी सदैव महिला व बालिकाओ को ही अग्रणी रखते आये हैं। उसी कड़ी में आज अपनी दोनों पुत्रियों से इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ करवाया । अंत में संचालक रौनक राठी ने समस्त आगन्तुको का आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *