BikanerExclusiveLaw

बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव में एडवोकेट कमल ने दिखाया कमाल, अब संभालेंगे अध्यक्ष पद की कमान

बीकानेर। बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हुए। इसके बाद आज ही मतगणना की गई। घोषित परिणामों के अनुसार एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित ने 306 मतों से शानदार जीत हासिल की है। कमल को कुल 855 मत हासिल किए। वहीं उनके निकटतम उम्मीदवार एडवोकेट रविकांत वर्मा को कुल 549 मत प्राप्त हुए। कुल 1750 मत पत्रों में से अस्वीकृत मतों की संख्या 6 थी । वहीं उपयोग में लिए गए मतों की संख्या 1439 रही। बता दें कि कमल नारायण पुरोहित वर्ष 2016 में भी बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। पुरोहित ने द इंडियन डेली को बताया कि वे युवा वकीलों के वेलफेयर, अधिवक्ताओं की काॅलोनी जिसमें रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध करवाना, अधिवक्ता चेम्बर्स सहित अनेक जिम्मेदारियों का निर्वाह करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *